हरिद्वार । आज हरिद्वार के कनखल में पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद निदेशालय का उपाध्यक्ष सुनील सैनी से देवभूमि जागृति फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल से शिष्टाचार भेंट की।देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्र में मकान क्षतिग्रस्त,फसल नष्ट,जल भराव और पीड़ित किसानों एवं मुआवजा सहायता राशि एवं वृद्धा पेंशन,किसान सम्मान निधि,निरक्षरता, कानून व्यवस्था आदि समस्याओं को अवगत कराया।
राज्य मंत्री सुनील सैनी ने फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के द्वारा विकास की योजनाएं उत्तराखंड राज्य के हर जिले में पूर्ण रूप से संचालित की जा रही है।भ्रष्टाचार विरोधी अभियान,नशा विरोधी अभियान एवं जन जागरूकता अभियान लागू कर राज्य प्रत्येक नागरिकों को इनका लाभ प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि किसान आयोग,समाज कल्याण आयोग के पदाधिकारी के साथ और इन समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखकर जिला हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में घटनास्थल पर पहुंच एवं निरीक्षण कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय महासचिव पप्पन कश्यप,जिला अध्यक्ष हरिद्वार मा.प्रदीप सैनी उपस्थित रहे ।फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने प्रतिनिधि मंडल की ओर से राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुनील सैनी का समस्याओं को सहजता से सुनने एवं उनका निराकरण करने के लिए आभार एवं कोटि कोटि धन्यवाद व्यक्त किया।