Read Time:1 Minute, 14 Second
भगवानपुर । सोलानी नदी में आए पानी के तेज बहाव से अलावलपुर गांव के समीप नदी के किनारे बने श्मशान घाट व कूड़ाघर बह गए हैं। जिसकी सूचना पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया। साथ रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजे जाने की तैयारी चल रही है। रविवार सुबह अचानक आई तेज बारिश के चलते सोलानी नदी में पानी आ गया। नदी में आए पानी के तेज बहाव में अलावलपुर गांव के समीप बने श्मशान घाट और कूड़ाघर पानी का तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने जानकारी तहसील प्रशासन को दी। सूचना पाकर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की एक टीम गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
