भगवानपुर । खेलपुर गांव में फैक्ट्रियों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में शुरू हुआ। औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पांच दिन पहले भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में काम को रुकवा कर धरना प्रदर्शन शुरू किया था। बुधवार को पुलिस, प्रशासन की मौजूदगी में कार्य शुरू हुआ। इस पर बेदी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने अपने समर्थकों के साथ प्रभारी एसडीएम विजय नाथ शुक्ला से वार्ता कर नाले के माध्यम से केमिकल युक्त पानी को तालाब में न छोड़े जाने की बात कही। प्रभारी एसडीएम ने आश्वासन दिया कि केमिकल युक्त पानी की निकासी नाले में नहीं होगी। केवल बरसाती पानी की निकासी के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने भी यूनियन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी नाले में नहीं डाला जाएगा। इस आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। नाले के निर्माण से पूर्व ही पीएससी व भगवानपुर पुलिस के अलावा, कलियर, झबरेड़ा, बुग्गावाला से अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई थी। साथ ही, दमकल की गाड़ी भी मौके पर बुलाई गई थी।
भगवानपुर: पुलिस के पहरे में शुरू हुआ नाले का निर्माण

Read Time:2 Minute, 6 Second