रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने कहा कि विगत दिवस सदन में जो निंदनीय घटना घटी है, वह बेहद ही शर्मनाक है। संसद में सत्तारूढ़ दल के एक सांसद द्वारा जिस प्रकार से एक मुस्लिम सांसद के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया, यहां तक की उनके विरुद्ध आपत्तिजनक व शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया गया और संसद के बाहर देख लेने तक की धमकी दी गई। यह देश के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि किसी निर्वाचित सदस्य के खिलाफ इस तरह अशुद्ध और अलोकतांत्रिक शब्दों का प्रयोग कभी ऐसे खुलेआम बीच सदन में नहीं किया गया। यह जो कुछ हुआ, उसे देखकर कहा जा सकता है कि एक धर्म समुदाय के खिलाफ नफरत की इंतहा है, जो अब लोकतंत्र के मंदिर तक जा पहुंची है। आश्चर्य और दुखद बात यह भी है कि जब एक सांसद ऐसी भाषा बोल रहा था, तो सत्तारूढ़ दल के किसी सांसद ने उसे नहीं रोका। सदन के अध्यक्ष को तुरंत इसके विरुद्ध संज्ञान लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने सिर्फ चेतावनी दी। ऐसे सांसद के खिलाफ उन्हें तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने चाहिए। अगर विपक्ष के किसी सांसद ने सदन में ऐसी भाषा का प्रयोग किया होता, तो उसे उसी समय सदन से बाहर निकाल कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती। ऐसी भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कड़ी कार्रवाई तत्काल करनी चाहिए ताकि लोकतंत्र में ऐसी असभ्य भाषा का कोई भी प्रयोग न कर सके।