Read Time:55 Second
रुड़की।
आज जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षक संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संदल सिंह इंटर काॅलेज हबीबपुर निवादा भगवानपुर के सहायक अध्यापक देवीचन्द सैनी ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने सुगम संगीत विद्या में ब्लाॅक स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि आरएनआई इंटर काॅलेज भगवनपुर के प्रवक्ता राजीव सैनी प्रथम स्थान पर रहे। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।