भगवानपुर । बारात में बैंडवाले के साथ हुई गलतफहमी के बाद अकबरपुर कालसो गांव में तनाव की स्थिति बन गई। कुछ युवकों ने बारातियों पर पथराव कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहरे में विदाई हुई। पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में गुरुवार को एक बारात क्षेत्र के ही डाडा पट्टी गांव से आई हुई थी। सुबह बारात आने के बाद शाम को दुल्हन की विदाई से पहले बारद्वारी की रस्म निभाई जा रही थी। इस रस्म के लिए बाराती बैंड-बाजे के साथ गांव में निकले। बैंड की धुनों पर बाराती नाच रहे थे, लेकिन बैंडवाला आगे तेज चल रहा था। बारातियों ने बैंडवाले को धीरे चलने को कहा। बैंडवाला अकबरपुर कालसो का निवासी है। बारातियों की उससे बात चल ही रही थी कि वहां मौजूद गांव के कुछ लोगों को लगा कि बाराती बैंडवाले से अभद्रता कर रहे हैं। युवक दूसरे पक्ष से जुड़े हुए थे। इस गलतफहमी के बीच दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने बारातियों से गाली गलौच करते हुए पथराव कर दिया। जिससे बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। मामला दो अलग-अलग पक्षों से जुड़ा होने से तनाव की स्थिति बन गई।