Read Time:1 Minute, 15 Second
रुड़की। (भूपेंद्र चौधरी)
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए कार्यवाही करते हुए एसटीएफ और एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए । अजीम पुत्र सईद हसन निवासी बहादराबाद (32) तथा समीर पुत्र शमीम निवासी के कब्जे से 18000 नशीली दवाइयां बरामद की है। एसटीएफ द्वारा दोनों विरुद्ध कोतवाली गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
बरामदगी
18000 अवैध नशीली गोलियां (ट्रामाडोल के कैप्सूल)
एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं
02 उपनिरीक्षक विकास रावत
03 हेड का0 जय सिंह
04 हेड का0 सुधीर केसला
05 कॉन दीपक नेगी
कोतवाली गंगनहर पुलिस टीम
1- एसआई सुभाष चंद्र