रुड़की।
आज अपनी घोषणा के मुताबिक सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने हजारों समर्थकों के साथ विधानसभा का घेराव कर सरकार को चेताया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को भारी भीड़ देख अतिरिक्त पुलिस बल लगाना पड़ा। घंटो तक सुराज सेवादल और पुलिस के बीच जोर आजमाइश चलती रही, लेकिन दल के कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे और बैरिकेटिंग को लांगने को डटे रहे। रमेश जोशी ने विधानसभा को घेरते हुए सरकार को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराते जमकर हमला बोला और शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, बिजली, पानी, सड़कांे, किसान परेशान, महंगाई बेलगाम, भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ जमकर आवाज उठाई। कहा कि सरकार द्वारा अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में इससे बड़ा आंदोलन किया जायेगा। वही प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर जमकर सवाल उठाए और कहा कि अगर पुलिस बेकसूर लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करेगी, तो आगे अंजाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि मुझ पर और मेरे सहयोगी पत्रकार मनव्वर कुरैशी व मुकेश देव पर जो झूठे मुकदमंे लगाकर फंसाने का काम किया गया, इसका अंजाम इनको भुगतना पड़ेगा। वही पत्रकार मुकेश देव सरकार और पुलिस पर जमकर बरसे और कहा कि कोतवाली मंगलौर के पूर्व कोतवाल द्वारा जो झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें जेल भेजा गया था, वह बेहद निंदनीय हैं। वही रमेश जोशी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर सरकार को जगाने का काम किया गया। घेराव करने वालों में प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित, नफीस अहमद, अजय मौर्य, रानीपुर विधनसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव, अजय सिंह, प्रवीण अग्रवाल, राजू मिश्रा, मोनू पाल, सचिन शर्मा, इकरार अहमद, अशोक पाठक, शाह आलम सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।