Read Time:58 Second
भगवानपुर । बालेकी यूसुफपुर गांव में युवा किसान की हत्या में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों से पूछताछ की। एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मृतक के परिजनों से मिलकर जानकारी ली। खेत में गन्ना छिलाई काम कर रहे बालेकी यूसुफपुर निवासी 22 वर्षीय विवेक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों से पूछताछ की। एसएसपी अजय सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्याकांड को लेकर जानकारी जुटाई। एसएसपी मृतक के घर जाकर परिजनों से भी मिले और उनसे जरूरी जानकारी ली।