रुड़की । खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा ने बुधवार को विधिवत तौर पर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली। बसपा में उन्हें प्रदेश महासचिव और हरिद्वार लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। बसपा में आमतौर पर प्रभारी ही प्रत्याशी होते हैं।
हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बसपा के वरिष्ठ नेता शमशुद्दीन राइन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम की उपस्थिति में सोनिया शर्मा ने बीएसपी ज्वाइन की। सोनिया शर्मा ने कहा कि वह बसपा सुप्रीमो की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं। अच्छी नीतियों के कारण ही उन्होंने बसपा ज्वाइन की है। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले ही सोनिया शर्मा को ज्वाइनिंग के लिए हरी झंडी दे दी थी। आज बसपा सुप्रीमो के आदेशानुसार सोनिया शर्मा को पार्टी में शामिल कर लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा कि सोनिया शर्मा के बसपा में आने से उत्तराखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान भी किया।