रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने महंत इंद्रेश अस्पताल के महंत देवेन्द्रदास महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की और उनके द्वारा दारूल उलूम देवबंद के हजरत मौलाना अब्दुल खालिक मंद्रासी का उपचार कराये जाने पर आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके स्टाफ द्वारा अस्पताल में जो बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, इसके लिए मुस्लिम समुदाय दिल की गहराई से उनका शुक्रिया अदा करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के सहयोग से क्षेत्र में जो निःशुल्क शिविर लगवाये जा रहे हैं, उनका हजारांे बीमार लोगों को लाभ मिल रहा है। साथ ही मो. आदिल फरीदी ने कहा कि अस्पताल की ओर से केंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 25 से अधिक बेसहारा लोगों की निःशुल्क सर्जरी कराई गई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो भी मरीज अस्पताल में उपचार के लिए भेजे जा रहे हैं, उनका निःशुल्क उपचार हो रहा है। जो बडे पुण्य का कार्य है। इसके लिए वह अस्पताल प्रबन्धन के आभारी है। साथ ही कहा कि धर्म से बढ़कर इंसानियत है।