Read Time:1 Minute, 2 Second
हरिद्वार । ज्वालापुर पुलिस के हत्थे चढ़े एक स्मैक तस्कर के कब्जे से 2.49 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। स्मैक तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारी भी तस्कर ने पुलिस को बताई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत चेकिंग के दौरान एसआई इंद्रजीत सिंह राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक की 14 पुड़िया बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम मेहरबान पुत्र अली हसन निवासी गांव सराय बताया।