स्वरोजगार स्थापित करने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं स्वयं सहायता समूह, सुपरविजन मिशन ने ग्रामोत्थान परियोजनाओं का निरीक्षण किया, गतिविधियों,उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की

ipressindia
0 0
Read Time:4 Minute, 5 Second

हरिद्वार । इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (आईएफएडी) के एक सुपरविजन मिशन ने मंगलवार को हरिद्वार जिले में चल रही ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की प्रगति और उसके प्रभाव का जायजा लिया। दौरे की शुरुआत खानपुर से हुई, जहाँ टीम ने उजाला सीएलएफ के तहत संचालित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएलएफ के बीओडी (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) और रीप / एनआरएलएम के स्टाफ के साथ बैठक की। मिशन के सदस्यों ने अत्यंत गरीब लाभार्थियों और उद्यमियों के साथ बातचीत कर उनकी चुनौतियों, परियोजना के प्रभाव और सफलता की कहानियों को सुना।

इसके बाद, टीम ने उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे उत्कर्ष रेस्टोरेंट का दौरा किया और महिला सशक्तिकरण व समावेशी विकास पर उनसे चर्चा की। इसके बाद, टीम ने श्री राधे कृष्णा सीएलएफ के अंतर्गत आने वाले माही डेयरी के मंगलौर नारसन में स्थापित आउटलेट का निरीक्षण किया। उन्होंने डेयरी का दौरा किया, दूध से बने उत्पादों को देखा, आउटलेट की स्थिति देखी और पशु सखी के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान, उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात की और उनके काम की सराहना की।
रुड़की में, मिशन ने एक बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया और उद्यमियों, सीएलएफ व बीओडी सदस्यों के साथ परियोजना से जुड़े अनुभवों और नई कार्य प्रणालियों पर विचार-विमर्श किया, तथा महिलाओं के एंटरप्राइजेज की गहनता से जानकारी ली, और उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए।
अंत में, मिशन टीम ने विकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे से मुलाकात की। बैठक में जिले में चल रही गतिविधियों, उनकी उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मिशन ने कहा कि इस जमीनी दौरे से ग्रामीण आजीविका में सुधार और महिलाओं के सशक्तिकरण में परियोजना की महत्वपूर्ण भूमिका स्पष्ट हुई है। यह दौरा परियोजना को और भी मजबूत बनाने के लिए भविष्य की दिशा तय करने में सहायक होगा।

इस भ्रमण और बैठक के दौरान आईएफएडी के सुपरविजन मिशन की कंट्री कॉर्डिनेटर मीरा मिश्रा, आईएफएडी उज़्बेकिस्तान के वित्त सदस्य श्री नॉरपुलट, नरेश कुमार उपायुक्त ग्राम्य विकास, महेंद्र सिंह यादव उपनिदेशक मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण, एग्री होर्टी एक्सपर्ट & एंटरप्राइजेज एक्सपर्ट अरविन्द झाम, परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, समस्त सहायक प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना, एमसीएफ टीम के अनमोल जैन और मनोज रावत, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना टीम, समस्त विकासखंड स्तरीय स्टाफ रीप/एनआरएलएम, समस्त सीएलएफ स्टाफ, संबंधित सीएलएफ के बीओडी मेंबर्स, उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार: नॉरकोटिक्स टीम ने नशीले इंजेक्शन समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 30 नशीले इंजेक्शन व बाइक बरामद

हरिद्वार । नॉरकोटिक्स टीम ने नशीले इंजेक्शन समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 नशीले इंजेक्शन व बाइक बरामद की गयी है। मादक पदार्थो और नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नॉरकोटिक्स टीम के एसआई रणजीत सिंह […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share