नारसन (ब्यूरो रिपोर्ट)
नारसन ब्लाॅक के लखनौता चैराहा स्थित सेरोन पब्लिक स्कूल में आज उत्तराखंड की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का एसडीएम रुड़की द्वारा उद्घाटन किया गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से स्कूली शिक्षा से बच्चों को तकनीकी रुप से सशक्त करने हेतु शुरुआत की गई।ज्ञात रहे कि नारसन ब्लाॅक के लखनौता चैराहा स्थित सेरोन बब्लिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का उद्घाटन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की शुरुआत से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ओर उनके अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी रुचि दिखाई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय की विद्यालयों में अनिवार्य विषय के रूप में शुरुआत की गई। एसडीएम रुड़की अभिनव शाह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस तरह की शुरुआत स्कूल स्तर पर सभी को करनी चाहिए जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को गूगल से संबंधित नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी मिलने में आसानी हो और शिक्षा या खेती के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का होना बहुत जरूरी है। वही एसडीएम रुड़की ने कार्यक्रम में आए सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रोग्राम को सीखने में उत्सुकता दिखानी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नाइजीरिया देश से आए वैज्ञानिक डाॅक्टर अब्दुल्लाराजाक चुबड़ो ने छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलाॅजी को अपने द्वारा बनाए गए माॅडल के माध्यम से समझाया। सेरोन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजीत सिंह ने बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला और शाॅल ओढाकर स्वागत किया और बताया कि इस तरह की शुरूआत उनके विद्यालय में उत्तराखंड के अंदर पहली बार की जा रही है। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अंतरिक्ष से लेकर पृथ्वी तक तथा मानव सुरक्षा के साथ-साथ किसानों के हितों के लिए भी यह टेक्नोलाॅजी बहुत उपयोगी साबित होगी। बतौर अतिथि के रुप में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक चैधरी ने भी स्कूल प्रशासन और नाइजीरिया देश से आए हुए वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं के साथ ही कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों ने भी इस लैब के खुलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए स्कूल प्रबंधन का आभार जताया। कार्यक्रम में एसडीएम रुड़की अभिनव शाह, अशोक चैधरी, पंकज नंदा, श्रीमती शिवानी सिंह, श्रीमती पूजा नंदा, सरिता, आलोक के अलावा समस्त स्कूल स्टाफ, अभिभावक गण सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।