रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
समर्पण संस्था लगातार डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए एसडीपी प्लेटलेट्स डोनेट करने में लगी है। सोमवार को भी मदर टेरेसा ब्लड बैंक में संस्था के पदाधिकारी रक्तवीर को साथ लेकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ब्लड बैंक में पहुंचे। एसडीपी प्लेटलेट डोनेट लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों से डेंगू मरीजों के लिए की मांग थी। इसमें मदर टेरेसा ब्लड बैंक की प्रभारी नीलिमा सैनी व सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. रजत सैनी द्वारा भी संस्था को सूचित किया गया कि प्लेटलेट्स की आवश्यकता हैं। जिसमें शहर से भी कुछ लोगों द्वारा सीधा फोन कर संस्था से मदद मांगी गई। जिस पर समर्पण संस्था के संरक्षक युद्धवीर सिंह (सीए) ने भी संस्था के समाजसेवा से जुड़े इस कार्य से प्रेरित होकर मदर टेरेसा ब्लड बैंक पहुंचकर एसडीपी डोनेट की और कहां कि समर्पण से वह भी पिछले 15 वर्षों से जुड़े है और लगातार समर्पण की कार्यशैली और विशेषकर रक्तदान शिविर में जिस जोश से समर्पण संस्था के पदाधिकारी रक्तदान करते हैं और करते आ रहे हैं, वह बेहद ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने संस्था का संरक्षक होने पर गर्व महसूस किया। उन्होंने शहर के युवाओं और समाजसेवी लोगों से निवेदन किया कि इस समय डेंगू से पीड़ित मरीज बहुत है, शहर में आप सब मिलकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग करें। इस दौरान सीए युद्धवीर सिंह, प्रदीप गोयल महामंत्री, रवि सैनी, प्रीती गोस्वामी, सुमित आहूजा, अनूप बंसल, नितिन सैनी, श्रवण सैनी, मनोज अग्रवाल, संजीव सैनी आदि ने डेंगू से पीड़ित मरीजों की सहायता हेतू रक्तदान किया। इस दौरान टीम वर्क के रुप में स्वास्थ्य प्रभारी संदीप गोयल, समर्पण अध्यक्ष नरेश यादव, अरुण कोहली आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।