Read Time:1 Minute, 0 Second
भगवानपुर । रविवार को रविदास जयंती के अवसर पर करौंदी गांव में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कवि संत शिरोमणि रविदास उन महान संतों में अग्रणी थे। जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इनकी रचनाओं की विशेषता लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग रही है। जिससे जनमानस पर इनका अमिट प्रभाव पड़ता है। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रधान, कुंवर पाल, राहुल राणा, रवि कुमार, राजपाल आदि मौजूद रहे।