रुड़की।
आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के ‘केशव भवन’ शिशु मन्दिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का प्रारम्भ पुरोहित विवेक पाण्डेय एवं योगेश शास्त्री द्वारा यज्ञ के माध्यम से किया गया। यज्ञ के पश्चात क्षेत्रीय संगठन मंत्री (प0उ0प्र0 क्षेत्र) डोमेश्वर साहू की उपस्थिति में प्रदेश निरीक्षक (विद्या भारती उत्तराखण्ड) डाॅ. विजय पाल, विद्यालय अध्यक्षा माता कौशल्या देवी आर्य, उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेठ, प्रबंधक डाॅ. रजत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, प्रबंध समिति के सदस्यगण एवं प्रधानाचार्य अमरदीप सिहं द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया।
सर्वप्रथम नवीन भवन के निर्माण स्थल भूमि पर पुरोहित विवेक पाण्डेय एवं योगेश शास्त्री द्वारा भूमि पूजन पूरे विधि-विधान एवं वेदोच्चारण के साथ सम्पन्न कराया गया। भूमि पूजन अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री (प0उ0प्र0 क्षेत्र) डोमेश्वर साहू की उपस्थिति में प्रदेश निरीक्षक (विद्या भारती उत्तराखण्ड) डाॅ. विजय पाल, विद्यालय अध्यक्षा माता कौशल्या देवी आर्य, उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेठ, प्रबंधक डाॅ. रजत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, प्रबंध समिति के सदस्यगण एवं प्रधानाचार्य अमरदीप सिहं द्वारा सम्पन्न कराये जाने के पश्चात् विद्यालय प्रबन्ध समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि विद्यालय के तीसरे भव्य भवन ‘केशव भवन’ (शिशु मन्दिर) एवं स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर शिक्षा नगरी रुड़की में छात्रों के सर्वांगिण विकास हेतु शिक्षानीति के माध्यम से ऐसे योग्य, क्षमतावान, ओजस्वी, संस्कारी, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत युवाओं का निर्माण करेगा, जो प्रदेश, देश की सीमाओं को लांघकर अपनी कुशलता, निपुणता एवं बुद्धिमता से भारत का नाम रोशन करेंगे। डोमेश्वर साहू ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि रुड़की नगर में इतना सुन्दर, भव्य, सुविधायुक्त विद्यालय को देखकर, जानकर जिसकी दीवारों पर छात्रों के बनाये गये रचनात्मक कार्यों, बोधवाक्यों, सज्जा इत्यादि से मन अत्यन्त प्रसन्न हुआ। मेरी शुभकामनायें सदैव विद्यालय परिवार के साथ है। डाॅ. विजय पाल ने कहा संघ प्रेरणा से सिंचित विद्या भारती के विद्यालय वर्तमान समय में अपनी शिक्षा प्रणाली से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का निर्माण कर रहे है, जो उत्तम शिक्षा के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाह कर इस देश को नयी दिशा और दशा देने में सक्षम है। विद्यालय प्रबन्धक डाॅ. रजत अग्रवाल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबन्ध समिति विद्यालय की प्रगति एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु हर सम्भव प्रयत्न कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करती रहेगी। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर शैक्षिक, बौद्धिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का भव्य आयोजन कर विद्यालय के नौनिहालोे को उच्च कोटि की शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत, विचारों एवं संस्कारों की शिक्षा देने का अपना दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभा रहा है। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, आशुतोष कुमार शर्मा, जसवीर सिंह पुण्डीर, श्रीमती शमा अग्रवाल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।