लोहड़ी/मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व की तैयारियां पूर्ण, मेला क्षेत्र को सात जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया

ipressindia
0 0
Read Time:5 Minute, 49 Second

हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को ऋषिकुल आॅडिटोरियम में लोहड़ी/मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व हेतु नियुुक्त पुलिस/प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। ब्रीफिंग मे बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन तथा 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। विनय शंकर पाण्डेय ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि लोहड़ी/मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व पर लगभग आठ से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उसी को दृष्टिगत रखते हुये हमें अपनी पूरी व्यवस्थायें चुस्त व दुरूस्त रखनी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां भी जिस किसी अधिकारी की तैनाती की गयी है, वे पहले से पहुंचकर अपने तैनाती स्थल से अच्छी तरह वाकिब हो जायें। उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था का जिक्र करते हुये कहा कि अधिकारी तैनाती स्थल के आसपास पूरी चैकसी बरतें तथा कहीं से भी अगर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका होती है, तो उसकी सूचना तुरन्त उच्चाधिकारियों को देना सुनिश्चित करें ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने ब्रीफिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले के दौरान जिस तरह मेला क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला, सिंहद्वार, चण्डीघाट आदि सात-आठ स्थानों पर रिकवरी वैन(एम्बुलेंस) की व्यवस्था की गयी थी, उसी तरह की व्यवस्था लोहड़ी/मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व पर भी की जाये। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में खोया-पाया शिविर स्थापित किया जाये। श्री विनय शंकर पाण्डेय ने विगत कांवड़ मेला आदि का जिक्र करते हुये कहा कि विगत कांवड़ मेला तथा मार्च माह में विधान सभा के चुनाव आप लोगों ने कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये हैं, उम्मीद है कि लोहड़ी/मकर संक्रान्ति का यह स्नान पर्व भी सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि लगभग आप सभी मेला/स्नान पर्व आदि की ड्यूटी कर चुके हैं तथा मेले के स्वरूप से भी आप लोग अच्छी तरह से वाकिब हैं। मेले/ स्नान पर्व में किस समय अधिक श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं, उससे भी आप अच्छी तरह परिचित हैं। अतः मौसम का ध्यान रखते हुये आपको पूरी सतर्कता से अपने तैनाती स्थल की महत्ता को समझते हुये पूरी तरह से सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुये अपने-अपने तैनाती स्थलों पर समय से पूर्व पहुंचें। अजय सिंह ने संवेदनशीलता का जिक्र करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्राउड कण्ट्रोल, ट्रैफिक कण्ट्रोल के अतिरिक्त आपको सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना है तथा संदिग्ध वस्तुओं तथा गतिविधियों पर क़ड़ी नजर रखें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि चाहे हाईवे हों, निकासी प्वाइण्ट हों या स्नान घाट कहीं पर भी अधिक क्राउड की स्थिति नहीं बननी चाहिये तथा स्नान घाटों में ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि एक स्थान पर अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा न होने पाये। इससे पूर्व एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक श्री राकेश रावत आदि ने लोहड़ी/मकर संक्रान्ति के स्नान पर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैनाती स्थल आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।ब्रीफिंग में सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश तिवारी, एस0पी0 देहात, एस0पी0 कम्यूनिकेशन, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सचिव रेडक्रास डाॅ0 नरेश चैधरी, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, जिला सेवा योजन अधिकारी सुश्री अनुभा जैन सहित प्रशासन, पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईआईटी रुड़की ने पैकेजिंग उद्योग को अपनी जल-आधारित प्रिंटिंग इंक टेक्नोलाॅजी का लाइसेंस प्रदान किया

रुड़की । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) और एफ्लाटस ग्रेवर प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के शोधकर्ताओं ने फ्लेक्सिबल प्रिंटिंग की नई टेक्नोलाॅजी विकसित की है जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित है। संस्थान ने एक प्रतिष्ठित पैकेजिंग कंपनी को दो टेक्नोलाॅजी हस्तांतरित की है। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर के. के. […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share