कलियर (ब्यूरो रिपोर्ट)
थाना पिरान कलियर पुलिस/अभिसूचना ईकाई कलियर को आज अफजाल साहब रोड निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल के पास खाली ग्राउंड के निकट एक विदेशी नागरिक के घूमने की सूचना मिली। जिस पर कलियर पुलिस व खूफिया एजेंसी की टीम तत्काल बताये गये स्थान पर पहुंची और विदेशी नागरिक को घूमते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में विदेशी नागरिक ने अपना नाम शेख अब्दुल रफीक निवासी बांग्लादेश बताया। जो पिछले कई दिनों से कलियर में रह रहा था। टीम ने बताया कि विदेशी नागरिक शेख अब्दुल रफीक बिना वैद्य वीजा के कलियर में घूम रहा था। इस संबंध में थाने पर धारा 14 विदेशी अधिनियम व 12 पासपोर्ट अधिनियम व 3 पासपोर्ट एंट्री इन इण्डिया अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया। पूछताछ में विदेशी नागरिक ने अपना नाम शेख अब्दुल रफीक पुत्र शेख अब्दुल अजीज (48) निवासी मोनी पोस्ट जिला बागेरहाट डिवीजन खुलना बांग्लादेश, हाल निवासी बादशाही मस्जिद के पास जिला भरुच गुजरात बताया। टीम में एसआई अश्वनी बलूनी व एलआईयू के हे.कां. हनीफ शामिल रहे।