रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
इकबालपुर में पुलिस चैकी के नजदीक फल विक्रेताओं का अतिक्रमण हटवाते ही लोगों को यात्रीशेड़ की सुविधा मिलने लगी। दरअसल यह यात्रीशेड़ पिछले काफी समय से जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़ा हुआ है। झबरेड़ा व रुड़की जाने वाले यात्री तेज धूप व बारिश में इस शेड में बैठकर अपने संसाधन का इंतजार कर लेते थे, लेकिन इसके सामने कुछ फल विक्रेताआंे द्वारा अतिक्रमण कर अपनी दुकानें लगा ली गई थी। इस कारण मुख्य रुप से महिला यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होती थी। ग्रामीणों ने यात्री शेड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। शुक्रवार को निर्माण विभाग की ओर से सड़क की पटरी बनाने के लिए खुदाई की गई, तो यात्री शेड़ के सामने से अतिक्रमण हट गया। वहीं लोगों ने भी यह शेड़ दिखाई देने पर खुशी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि अब इसके सामने कोई अतिक्रमण नहीं करने दिया जायेगा। क्योंकि यह शेड़ सार्वजनिक है और इसके सामने इंटरलाॅकिंग टाईल्स लगाई जायेगी तथा गंदगी से भी निजात मिलेगी।