रुड़की।
आज बसपा प्रदेश कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चैधरी शीशपाल एवं पूर्व राज्यमंत्री व बसपा के दिग्गज नेता सुबोध राकेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और 2024 लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव के लिए महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष चैधरी शीशपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को मजबूती के साथ लड़ने और जीतने को लेकर रणनीति पर विचार किया। साथ ही बसपा को इस बार हरिद्वार में एक नया इतिहास बनाना है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्षों से प्रगति रिपोर्ट ली एवं संगठन को धरातल पर मजबूत करने के टिप्स दिए। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बहन कु. मायावती के आदेश को मानते हुए हम सभी को 2024 में मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है और बसपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताना है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल, प्रदेश महासचिव प्रदीप चैधरी, प्रदेश महासचिव नाथीराम, कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह, प्रदेश सचिव रतिराम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदनपाल, जिला प्रभारी दिनेश, जिलाध्यक्ष अनिल चैधरी, जिला प्रभारी उस्मान गोड, भगवानपुर विधानसभा अध्यक्ष जोनी कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।