लक्सर । कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक से आ रहे एक युवक को रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। बाद में युवक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई चार अन्य बाइक भी बरामद की हैं। बाइक चोरी करने में आरोपी का साथ देने वाला एक अन्य युवक अभी फरार है। लक्सर के पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि गत दिवस कोतवाल अमरजीत सिंह, दरोगा नरेंद्र तोमर, सिपाही अजीत तोमर, गंगा सिंह और अनिल वर्मा की टीम लक्सर सुल्तानपुर हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोका, तो उनमें से एक बाइक से कूदकर भाग गया। दूसरा युवक भी बाइक के दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस उसे बाइक समेत कोतवाली ले आई। कोतवाली में युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। पता चला कि युवक जो बाइक चला रहा था, वह लक्सर क्षेत्र से ही चोरी की गई है। युवक ने बाइक चोरी की कई अन्य घटनाओं में शामिल होने की बात भी पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने युवक की निशानदेही पर अलग-अलग जगह छापेमारी करके चोरी की चार अन्य बाइकों को भी बरामद कर लिया। बताया कि पकड़े गए सुल्तानपुर के शादाब पुत्र इसरार को गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। मजिस्ट्रेट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस उसके साथी प्रवेश पुत्र नवाब निवासी सुल्तानपुर की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है।
लक्सर पुलिस ने किया चोरी की पांच बाइकों के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

Read Time:2 Minute, 12 Second