रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
अखिल भारतीय मजदूर परिषद रजि., यूनियन के पदाधिकारियों ने आज नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल से मुलाकात की। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के पुराने बीमे, भविष्य निधि का बकाया रुका हुआ भुगतान, जो अभी तक कर्मचारियों को नहीं मिला, जिसमें यूनियन ने बाबू रमेश गुप्ता पर लाखांे रुपए गबन का आरोप लगाया था आदि मुद्दों पर चर्चा की और बताया कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो यूनियन को आंदोलन का रुख करना पड़ेगा। वहीं सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार एवं कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता से हुई वार्ता में अवगत कराया गया कि नगर निगम से 150 कर्मचारियों को हटाया जायेगा, जिसको लेकर यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी दी। वार्ता में नगर महासचिव/प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश घोघलिया, कार्यकारणी अध्यक्ष मांगेराम सौदाई, गढ़वाल मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र बहोत, विनोद डोगरा, संरक्षक सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।