रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
नेहरू स्टेडियम में चल रहे श्रीगणेश महोत्सव के दूसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों से 80 बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। अच्छी प्रस्तुति देने वाले 10 बच्चों का चयन फाइनल के लिए किया गया। जिनमें से 5 प्रथम बच्चों को नकद पुरस्कार दिया जायेगा। ओम श्री हर हर महादेव सेवा मंडल समिति की ओर से आयोजित 7वें गणेश महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार शाम को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीगणेश की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उसके बाद डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 80 बच्चों ने देशभक्ति गीत और भजनों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम संयोजक कमल चावला ने बताया कि सभी बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई थी, निर्णायक मंडल ने इनमें से 10 बच्चों का चयन फाइनल के लिए किया हैं। फाईनल में विजेता पांच प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और अन्य सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। समिति सदस्य एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि गुरूवार को भंडारे के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी और फिर गंगनहर में शांति की कामना के साथ मूर्ति विजर्सन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे लोजमो संयोजक सुभाष सैनी व राजकुमार सैनी ने कार्यक्रम संयोजकों को बेहतर कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रवीण मेंहदीरत्ता, दीपक पुण्डीर, अंकित आर्य, अंकित गुप्ता, अमित वरिष्ठ, गुलाब सिंह, भूपेन्द्र ष्टि, अक्षय कनौजिया, देवेन्द्र पोलू, रुचि चावला, शकुंतला शर्मा, मीनू सिंह, सीमा आर्य, ऋतु, संभव चावला, दिव्यांशी चावला, आराध्या शर्मा, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।