रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
पुराने रेलवे रोड़ मार्ग को अब अमित सैनी मार्ग के नाम से जाना जायेगा। इसके साथ ही उनके नाम से एक लघु वाटिका का भी अनावरण विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। गत वर्ष केदारनाथ हैलीकाॅप्टर हादसे में जान गंवाने वाले अमित सैनी को शहीद का दर्जा शासन द्वारा दिया गया है। अब रुड़की में पुराने रेलवे रोड़ के नाम से जानी जाने वाली सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया। इसके साथ ही जीआईसी के बाहर एक लघु वाटिका उनके नाम से बनाई गई है। विधायक प्रदीप बत्रा, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, जेएम दिवेश शाशनी, नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, अमित सैनी के पिता सुंदर पाल सिंह सैनी, नरेश सिंह सैनी चेयरमैन, आशीष सैनी ने उनके नाम के शिलापट्ट का अनावरण किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि एक ऐसे अधिकारी, जिन्होंने अपने कार्यकाल को ऐतिहासिक बनाया और अपने कार्यकाल के दौरान ही शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश भी उन्हें हमेशा याद रखेगा। राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि शहीद की क्षतिपूर्ति तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके नाम को जीवित रखने के लिए यह कार्य किया गया है। लोग एक होनहार अधिकारी को इस माध्यम से याद रखेंग। अमित सैनी के पिता सुंदर पाल सिंह सैनी ने सरकार और विपक्ष के विधायकों का भी आभार जताया और कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी को शहीद का दर्जा दिलवाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि 2017 बैच के पीसीएस अधिकारी के रुप में उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किये। जिन्हें लोग हमेशा याद रखेंगे। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुज सैनी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, पार्षद अनूप राणा, पार्षद प्रतिनिधि सुबोध राकेश, कुलदीप तोमर, चेयरमैन नरेश सिंह सैनी, शिक्षक नेता भोपाल सिंह सैनी, वीेरन्द्र सैनी, अरविंद सैनी, रोमा सैनी, आदेश सैनी, कैप्टन एन.के. सैनी, अवनीश सैनी, मनीष प्रकाश, प्रभात चैधरी, कांग्रेसी नेता आशीष सैनी, केपी सिंह, राजेन्द्र सिंह, कर्मवीर सिंह, रमेश चंद सैनी एड., वीके गुप्ता एड., ग्राम प्रधान विकास सैनी, राकेश ग्रोवर, सुरेन्द्र सैनी, विपिन सैनी, सुशील ठाकुर, अरविंद कपूर, मास्टर संजय सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य प्रमोद सैनी, राजीव सैनी, अमित सैनी, योगेश सैनी, अजय चैहान, उद्योगपति योगेश गोयल आदि मौजूद रहे।