रुड़की । गैरसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की में दो बस अड्डा बनाने का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया। उन्होंने कहा कि रुड़की एक ऐतिहासिक शहर है जिसको गंगा नहर के द्वारा दो भागों (पूर्वी और पश्चिमी) में विभाजित किया गया है। इससे शहर की विशेष भौगोलिक परिस्थिति बनी हुई है। इसके अतिरिक्त रुड़की शहर से मुख्यत दो नेशनल हाईवे होकर गुजर रहे हैं। जिसमें नेशनल हाईवे 334 (पुराना-58) से जहां एक ओर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से पर्यटक व यात्री शहर में प्रवेश करते हैं। इसके लिए पूर्व में अब्दुल कलाम चैक के समीप बस अड्डे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त नेशनल हाईवे 72 से जहां दूसरी ओर शहर में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ एवं पंजाब आदि राज्यों से पर्यटक व यात्री प्रवेश करते हैं। इसके लिए सालियर के पास बस अड्डे का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। कहा कि शहर में दो रोडवेज बस स्टैंड बनाने की आवश्यकता है।
विधायक प्रदीप बत्रा ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र में रुड़की में दो बस अड्डा बनाने का मुद्दा उठाया, कहा-शहर में दो रोडवेज बस स्टैंड बनाने की आवश्यकता
Read Time:1 Minute, 35 Second
