हरिद्वार । अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागर में आज होने वाली पटवारी, लेखपाल की लिखित परीक्षा को जिले के विभिन्न केन्द्रों पर सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक का आयोजन किया। अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप निरीक्षक, प्रधानाचार्य ,अध्यापकों आदि को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही न बरती जाए तथा पूरी परीक्षा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाए। उन्होंने पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों की चेकिंग की जाए तथा सभी स्क्वायड के साथ एक महिला निरीक्षक भी रहेगी। जिससे परीक्षा देने आई छात्राओं की तलाशी लेने में कोई दिक्कत न हो। इसके अतिरिक्त पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात रहने के दिशा निर्देश भी दिए, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। इस अवसर पर जिला बचत अधिकारी सुरेन्द्र पाल, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, आयोग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में जाएंगे अभ्यर्थी, वीडियोग्राफी भी होगी, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Read Time:1 Minute, 47 Second