मंगलौर (ब्यूरो रिपोर्ट)
मंगलौर पुलिस ने होली और रमजान तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। जिसमें पुलिस ने लोगो से शांतिपूर्वक तरीके से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान और त्योहारों को संपन्न कराए जाने और पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का आहवान किया है।
गुरुवार को कोतवाली परिसर में पुलिस ने सभी वर्ग के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। इस दौरान मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने कहा कि सभी धर्म प्रेम व भाईचारे की बात करते हैं। इसलिए हमें होली और रमजान के त्योहार को आपसी प्रेम व भाईचारे से मनाते हुए गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम रखनी। उन्होंने कहा होली के दिन शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान और त्योहारों को संपन्न कराए जाने और पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने का आहवान किया। सीओ विवेक कुमार ने कहा कि आगामी होली के त्यौहार को प्रेम व भाईचारे से मनाने के साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करे और किसी को भी जबरन रंग गुलाल ना लगाएं। दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे का सहयोग करें। यदि कोई दिक्कत या परेशानी आती है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते हुए समस्या का समाधान किया जा सके।