रुड़की।
दून में आयोजित एक कार्यक्रम में कुसुम कांता फाउंडेशन और मंथन वेलफेयर सोसायटी ने प्रो0 डाॅ0 राकेश सैनी को शिक्षक दिवस के मौके पर उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए ‘ज्ञान गंगा अवार्ड’ देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। शनिवार की शाम देहरादून स्थित एक होटल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सीएम व सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधनसभा अध्यक्षा रीतू खंडूडी, काबिना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के लिए डाॅ. राकेश सैनी को ज्ञान गंगा अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि डाॅ. राकेश सैनी डीआईटी यूनिवर्सिटी में इंजीनियर कम्प्यूटर र्साइंस में प्रोफेसर हैं तथा कई विषयों पर वह पुस्तकें भी लिख चुके हैं। इस उपलब्धि पर उन्होंने समाज के साथ-साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन किया हैं। वहीं अपने सम्मान से अभिभूत डाॅ. राकेश सैनी ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो सम्मान आज मिला हैं, वह इसके लिए कार्यक्रम आयोजकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि कार्य ही पूजा हैं तथा व्यक्ति को पूर्ण समर्पण रखते हुए सेवाभाव के कार्य करने चाहिए।