रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
रविदास घाट गंगनहर किनारे चल रहे पीड़ित परिवारों के धरना प्रदर्शन को आज बसपा द्वारा समर्थन देने के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी पीड़ितों से धरना स्थल पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह व एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भी धरने पर पहंुचे। जहां पीड़ित परिवार के परिजनों व अधिकारियों के साथ विधायक उमेश कुमार ने शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता की अधिकारियों को निर्देशित किया पीड़ितों की 12 सूत्रीय मांगों में कुछ को तत्काल पूरा कराया जाये, ताकि उन्हें मुआवजा व जीवन-यापन का साधन उपलब्ध हो सके। साथ ही कहा कि इस तरह दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहेगा, तो इससे जनता व प्रशासन के बीच लगातार कडवाहट बनती जायेगी और आगामी दिनों में इसके गंभीर परिणाम भी निकल सकते हैं। उन्होंने दोनों ही अधिकारियांे को अवगत कराया कि वह उच्चाधिकारियों के निर्देशन में तत्काल 7 से 8 मांगे जो शासन स्तर की हैं, उन्हें तत्काल पूरा करायें ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार जनपद के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही हैं, यह सरकार जनपद हरिद्वार को प्रदेश का हिस्सा ही नहीं मानती। क्योंकि आज हरिद्वार जनपद का प्रत्येक वर्ग विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ हैं, लेकिन यहां के भाजपा नेता, विधायक व अधिकारी पीड़ितों पर अत्याचार के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पीड़ितों के साथ हैं और जिस भी स्तर पर पीड़ितों को उनका सहयोग चाहिए, उसके लिए वह उनके साथ हर समय खड़े हैं। वहीं बाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह व एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह वार्ता के बाद चले गये। जिस तरह से पीड़ितों को इंसाफ के लिए धरने पर बेठना पड़ रहा हैं, यह वास्तव में चिंता का विषय हैं। साथ ही गरीबों को न्याय दिलाने का वायदा करने वाली सरकार का वायदा भी हवाहवाई साबित हो रहा हैं।