कलियर (ब्यूरो रिपोर्ट)
कलियर पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ दो अंतराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि धनौरी निवासी तेलूराम ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी बाइक धनौरी से चोरी कर ली गई है। तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर एसपी देहात के निर्देशन में एक टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई। मंगलवार को धनौरी चैकी प्रभारी मनोज सिरोला क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर धनौरी में दो संदिग्ध युवको को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बाइक को धनौरी से चोरी करना बताया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलग-अलग स्थनों से चोरी की गई पांच बाइको को बरामद कर लिया और आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आबाद उर्फ बाडू और अजीम निवासी महमूदपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी आबाद पहले भी चोरी और आम्र्स एक्ट में जेंल जा चुका है। अजीम पर भी चोरी के मुकदमे दर्ज है ओर वह भी जेल जा चुका है। दोनो आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी, धनौरी चैकी प्रभारी मनोज सिरोला, हे.काॅ. रविंद्र बालियान, जमशेद अली, सोनू कुमार, अमित शामिल रहे।