रुड़की।
आगामी उर्स मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आज कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने जिलाधिकारी हरिद्वार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स मेले की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया कि टूटी सड़के, साफ-सफाई, पानी समेत जामा मस्जिद, रेलवे स्टेशन की मस्जिद आदि व्यवस्थाओं को उर्स से पहले दुरुस्त कराया जाये। बताया कि दरगाह साबिर पाक के मेले की शुरुआत होने में कुछ दिन का समय ही शेष बचा है, लेकिन उर्स की तैयारियां अभी तक पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने मांग की कि उर्स के शुभारंभ से पूर्व सभी व्यवस्था पूर्ण की जाये, ताकि जायरीनों को जियारत करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पूर्णतः आश्वासन दिया गया कि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेगी।