रुड़की।
झबरेड़ा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुले में सरेआम शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सात लोगों के चालान किये गये। झबरेड़ा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर चुनिंदा लोग खुले मंे सड़क किनारे या आस-पास बैठकर शराब पी रहे थे, उच्च अधिकारियांे के निर्देश पर प्रचलित मिशन मर्यादा के तहत पुलिस टीम द्वारा उनका पुलिस अधिनियम में चालान किया गया। पुलिस ने आरोपियों के नाम सुरेन्द्र निवासी धर्मपुर, रचित निवासी इकबालपुर, निसार निवासी ढण्डेरा नागल, सहारनपुर, रमेश बेहडेकी सैदाबाद, जोनी कुंजा बहादरपुर, राजू निवासी कुंजा, कुलदीप निवासी बेहडेकी सैदाबाद बताये। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी के साथ ही एसआई रविन्द्र, कां. रणबीर सिंह, भीम सिंह व वीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।bवहीं दूसरी ओर पुलिस ने सढ़ौली गांव में चैपाल लगाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने आॅपे्रशन मर्यादा व साईबर जागरूकता अभियान को सफल बनाने का लोगों से आहवान किया। पुलिस ने कहा कि अंजान लिंक पर क्लिक न करें, साईबर संबंधी अपराध होने पर तत्काल 1930 नंबर पर काॅल करें, यदि फोेन पर कोई अंजान नंबर से लाॅटरी के संबंध में जानकारी दी जाती हैं, तो खाते संबंधी जानकारी बिल्कुल भी शेयर न करें। इस पर लोगों ने पुलिस का आभार प्रकट किया। इस दौरान अविनाश, संजय, नीटू, पंकज आदि मौजूद रहे।