रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आज झबरेड़ा विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुंचे लोकसभा प्रभारी डाॅ. जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है। भाजपा संगठन द्वारा प्रतिदिन संगठन के कार्यक्रम आते रहते हैं, जिसमें भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बढ़-चढकर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में केवल चार जातियां हैं, युवा, गरीब, महिलाएं और किसान। उन्होंने सभी के बारे में चर्चा करते हुए सभी के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है, जिसमें निश्चित ही भाजपा की जीत होगी। झबरेड़ा विधानसभा संयोजक राजपाल बेलड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आज पूरे भारतवर्ष के नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। विधानसभा प्रभारी मोहित कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक वर्ग के नागरिकों के लिए सोचते हैं कि किस प्रकार से मेरे देश के नागरिक सुरक्षित हो, उनकी आमदनी में इजाफा हो और क्षेत्र का विकास हो। जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चतरसेन, झबरेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप के अलावा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।