Read Time:1 Minute, 16 Second
रुड़की।
बुधवार की सायं मै0 एक्सा पैरंटरल्स ड्रग्स कंपनी पुहाना चैक, रुड़की भगवानपुर में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहंुची फायर यूनिट रुड़की/मंगलौर की यूनिटों द्वारा आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया। आग उक्त उद्योग के टाॅप फ्लोर पर गत्ता बाॅक्स स्टोर में लगी थी, जिसे फायर सर्विस कर्मियों द्वारा पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जबकि बड़ी संख्या में बाॅक्स जलकर नष्ट हो गए। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की अब्दुल जब्बार खान, लीडिग फायरमेन नजाकत अली, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमेन प्रमोद लाल, फायरमैन देवेंद्र सिंह भंडारी व होमगार्ड विकास कुमार तथा फायर यूनिट मंगलोर से चालक रहमान अली व भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।