रुड़की। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रूडकी में दिनांक २१ अगस्त से २३ अगस्त तक चलनेवाले “राष्ट्रीय एकता पर्व” समारोह के आयोजन का आज उद्घाटन किया गया । इसके अंतर्गत कला उत्सव से सम्बंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमे आठ केंद्रीय विद्यालयों, जैसे:- पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रुड़की, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो रुड़की, केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय लैंस डाउन, केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हाथीबडकला क्रमांक एक, केंद्रीय विद्यालय होथीबडकला क्रमांक दो एवं पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय काशीपुर के विद्यार्थियों ने अपने अपने शिक्षकों के साथ ऑनलाइन प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने विद्यालय में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि इसके अंतर्गत विद्यार्थी विभिन्न कला विधाओं का प्रदर्शन करेंगे इसमें से चयनित सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पहले संभागीय स्तर पर तथा उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे उन्होंने बताया कि कला उत्सव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, की एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियो की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा मे कला को बढ़ावा देना है। यह उत्सव विद्यार्थियो मे भारत की सांस्कृतिक विरासत और उसकी जीवंत विविधता के प्रति जागरूकता लाने एवं उत्सव मनाने का मंच प्रदान करता है।
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रुड़की से आर्ट इफ़ेक्ट में कक्षा बारह स के कशिश शर्मा, इशान गुप्ता, एवं प्रिया यादव, कक्षा दस के के हिमांशु गुप्ता, गुप्ता, कक्षा नवम के अर्थ आर्य ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया एवं ऑन द स्पॉट पेंटिंग में कक्षा दस की तन्नू प्रजापति ने प्रतिभाग किया।
समूह गान में कक्षा दस की श्रीनिधि, श्रेया भट्ट, दिव्यांशी नेगी, आहाना एवं रिया, कक्षा नवम के वंश, तथा कक्षा सात की ज्योति बिष्ट एवं हुमेरा, कक्षा छः की साफिया एवं ऋत्विक एवं कक्षा तीन के तन्मय राणा ने प्रतिभाग किया
इस कार्यकर्म की इंचार्ज किरण भट्ट ने कहा कि भारत विविध भाषाओं एवं विविध कलाओं से संपन्न एक अद्वितीय राष्ट्र है। विविधता में एकता की खूबसूरती इस देश को महान बनाती है ऐसे आयोजन विद्यार्थियों तथा हम सबके मन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत बनाते है इस कार्य में किरण भट्ट, देबी सिंह, गार्गी वर्मा, पूनम कुमारी, सुश्री कीर्ति एवं सौरभ का सक्रिय सहयोग रहा।