भगवानपुर । आज भगवानपुर विधानसभा के किसान इंटर कॉलेज बहबलपुर के प्रांगण में 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर 79 वे स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ माना गया।कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि एडवोकेट अनिल सैनी के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनोद सैनी के द्वारा किया गया। प्रबंधक एडवोकेट अनिल सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को देश हित और अखंड भारत का निर्माण करने के लिए युवा पीढ़ी के द्वारा देश प्रेम की भावना को अपने जीवन में निर्वाह कर हमेशा देश की उन्नति के बारे में विचार करना चाहिए। हमें देश के वीर शहीदों के द्वारा बलिदानों को याद कर प्रण लेना चाहिए।किस प्रकार अंग्रेजों के द्वारा किए गए अत्याचारों का सभी धर्म के लोगों ने एकजूटता के साथ विरोध कर देश को आजाद करने में अपना अमूल्य योगदान दिया था। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सैनी के द्वारा किया गया। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत,सुंदर-सुंदर कविताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कालेज प्रधानाचार्य हितेश गुप्ता,धनीराम सैनी,पाल सैनी,महावीर सिंह सैनी,मांगेराम सैनी,बाबूराम सैनी,तीर्थपाल सैनी,सुनील सैनी, जितेन्द्र सैनी,रजनीश सैनी,नीरज सिंह पाल,शारदा देवी,सोमपाल सैनी,प्रवीण सैनी,वीरेंद्र प्रभु,अमित भारतीय,कुलदीप सैनी, सुबोध सैनी, आशीष सैनी आदि उपस्थित रहे।
किसान इंटर कॉलेज बहबलपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Read Time:2 Minute, 22 Second