हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पालिका क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान 50 दिन 50 कार्यों के “22वें दिन” शिवालिक नगर में एन-145 के सामने वाले आदर्श पार्क का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने पालिकाध्यक्ष के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए पार्क के सौंदर्यकरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजीव शर्मा का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ से स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है हमारा लक्ष्य है कि हमारी नगरपालिका स्वच्छ, सुंदर और विकसित बने, जिसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। निश्चित ही इन कार्यों से क्षेत्रवासियों को भारी सुविधा प्राप्त होगी और हमारा क्षेत्र प्रगति की ओर निरंतर बढ़ता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क में सोलर लाइट, ओपन जिम, झूले, घास व पौधारोपण, बैंचें तथा घूमने के लिए पथ वे आदि आधुनिक सुविधाओं से तैयार किया गया है जिससे स्थानीय निवासियों विशेषत: बुजुर्गों व महिलाओं को घूमने व बच्चों को खेलने के लिए काफी सुविधाएं प्राप्त होगी।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद हरिओम चौहान व पंकज चौहान, अवनीश मिश्रा, रितु ठाकुर, दीपक नौटियाल, विरेंद्र बोरी, हरिनाम कटियार,तरसेम चौहान, ओमेंद्र सिंह, जी के त्यागी, शिवकुमार सिंह, जी के गुप्ता, एम एल वर्मा, अर्जुन चौहान, मोहित शर्मा, समीर गुप्ता, दीपक चौहान, दीपक नौटियाल, रिचा शर्मा, व अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।