रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले के मद्देनजर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने अधिकारियों, पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया ओर शालीनता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस कर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बुधवार को हज हाउस में बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने बताया कि उर्स/मेले को 4 जोन और 15 सेक्टरों में विभाजित कर उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बैठक में अधिकारियांे व कर्मियों से जायरीनों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने और किसी भी प्रकार की अभद्रता न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अफसर, कर्मचारियों से तालमेल बनाकर काम करें और जायरीनों की सुरक्षा सर्वोपरि हैं। सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी को मुस्तैदी के साथ करें। शराब पीकर ड्यूटी करने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही जेबकतरों, उठाईगिरों व संदिग्ध, झपट्टामार और चोरों पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जाये। अराजकतत्वों, महिला जायरीनों के साथ छेड़खानी करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाये। ड्यूटी पर तैनात जवानों को सतर्क रहकर अपना कार्य करना होगा। इस बार महिलाओं और बच्चों के लिए एक मोबाईल स्कोर्ट बनाई गई हैं, जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर और महिला कां. मौजूद रहेगी। जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गुम होने वाले बच्चों पर नजर रखेंगी। इस दौरान सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, मेला कोतवाली प्रभारी डीएस कोहली, थानाध्यक्ष जहांगीर अली, निरीक्षक राकेन्द्र कठैत, दरगाह प्रबन्धक रजिया, एसआई आमिर खान, विनीत त्यागी, जमशेद अली, अलियास अली, एलआईयू अधिकारी आदि मौजूद रहे।