मंगलौर (ब्यूरो रिपोर्ट)
हरिद्वार ब्लाॅक स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू इंटर काॅलेज के प्रांगण में हुआ, जिसके अंतर्गत कुश्ती तथा जूडो की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें नेहरू इंटर काॅलेज के प्रतिभावान खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस विद्यालय के आठ पहलवानों का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य एकता वासुदेव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को आज की भाग दौड़ जिंदगी में खेल की भूमिका का वर्णन किया। उन्होंने कहा की खेल समाज में सामंजस्य स्थापित करता है। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जूडो कोच गौरव तथा कुश्ती कोच रिंकू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में दक्ष राठी, सचिन, आरव राठी, आयरन कश्यप, देव चैधरी, अनंत राठी, अक्षय कुमार, कर्तव्य चैधरी ने बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं देव चैधरी, मोंटी लोहान, अजीम हसन, सम्राट प्रताप सिंह, दिव्यांश राठी, उज्जवला राठी, हर्षित राठी ने भी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराया। इस अवसर पर ब्लाॅक खेल समन्वयक पवन राणा, राजीव बालियान, राहुल शर्मा, प्रीति सैनी, सौरभ कुमार, सुषमा पांडे तथा मनीष कुमार ने आयोजकों का आभार प्रकट किया।