रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
हनुमान कुश्ती अखाड़ा नेहरू स्टेडियम की ओर से केएल डीएवी डिग्री काॅलेज मैदान में गोगाजी महाड़ी मेले के उपलक्ष में एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। डीएवी डिग्री काॅलेज मैदान आयोजित दंगल का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सचिन गुप्ता ने फीता काटकर एवं पहलवान खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर किया। दंगल में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों से पहलवान खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सचिन गुप्ता ने कहा कि कुश्ती देश का सबसे पुराना खेल है। उन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए देश में काफी प्रयास हो रहे हैं। देश के कई पहलवानों ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे देश की पुरानी कला है। आयोजक कमेटी द्वारा अतिथियों का पगड़ी बनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी ने कुश्ती प्रतियोगिता में आए सभी प्रतिभागी पहलवानों की हौसलाफजाई की। इस मौके पर पंकज सोनकर, गौरव, सलमान, हेमेंद्र चैधरी, कलीम खान, रहीश, सुशील कश्यप, विनीत कुमार, दीपक वर्मा के साथ ही हनुमान अखाड़ा के कोच राजू पहलवान, संजय पहलवान, हिमांशु पहलवान, विधु पहलवान, प्रियांशु, दिवांशु पहलवान, बागपत से कोच नीरज, अक्षय, मोहित, चन्नी, कार्तिक, सुधीर, राजीव आदि मौजूद रहे।