रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
किसान मजदूर संगठन सोसायटी (रजि.) के हरिद्वार जिला प्रभारी अरुण कुमार सैनी व जिलाध्यक्ष दीपक सैनी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर रुड़की महानगर का अध्यक्ष गोपाल सैनी को नियुक्त किया गया। इस दौरान सोसायटी का एक स्वागत कार्यक्रम रामनगर रुड़की स्थित संगठन कार्यालय पर संगठन पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया, जिसमें रुडकी महानगर अध्यक्ष की घोषणा की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियां एवं बुराइयों के विरोध मंे अभियान चलाने का संकल्प लिया तथा जिला हरिद्वार में लगाए गए उद्योगों में उद्योगपतियों द्वारा प्रशिक्षित बेरोजगारों के किये जा रहे उत्पीड़न के विरुद्ध जन आंदोलन चलाने पर सहमति बनी तथा यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि उत्तराखंड के स्थानीय बेरोजगारों को प्रदेश में लगाए गए उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार दिए जाने के शासनादेश का पालन कराने के लिए सरकार से मांग की जाएगी। इस अवसर पर नव-नियुक्त महानगर अध्यक्ष गोपाल इंसा द्वारा संगठन पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष महक सिंह सैनी एड. व प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट किया। साथ ही विश्वास दिलाया कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वह उसका निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निर्वाह करेंगे एवं शीघ्र ही महानगर रुड़की की कार्यकारिणी घोषित कर जिला कार्यकारिणी को सूचित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी से अनुमोदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान नव-नियुक्त महानगर अध्यक्ष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष एड. महक सिंह सैनी ने कहा कि आज सरकार द्वारा जुआ जैसे ऐप का राष्ट्रीय स्तर पर खूब प्रचार किया जा रहा हैं, जो देश के युवाओं को जुआ जैसे घिनौनी काम में आकर्षित कर रहा हैं, इससे जहां देश का युवा जुआ की ओर बढ़ रहा हैं, तो वहीं युवाओं में गलत संदेश भी पहंुच रहा हैं। इसके लिए संगठन ने एक अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी, केंद्रीय महामंत्री चैथरी राजेंद्र सिंह, केंद्रीय कोषाध्यक्ष वेदपाल सैनी, केंद्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी, केंद्रीय सचिव ब्रह्म सिंह धीमान, राष्ट्रीय प्रभारी रक्तदान योगेंद्र सैनी, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद यूनुस, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नाथीराम सैनी, वरिष्ठ सदस्य मेहरचंद, सोनू, विनोद कुमार, खेमचंद, विकास पंवार, मुकेश, कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र सैनी एवं संगठन के पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक लखवान, सोशल मीडिया टीम के सदस्य निशु, एडवोकेट शेखर चैधरी आदि मौजूद रहे।