रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
नशे की खातिर एक युवक ने पिता से अपना अपहरण होने की बात कहकर चार हजार रुपये की फिरौती मांगी। पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी, तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक की तलाश की, तो वह घर के पास ही घूमता मिल गया। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर युवक का चालान कर दिया है। आवास-विकास काॅलोनी निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनका बेटा सुबह से गायब है। दोपहर के समय एक नंबर से बेटे के अपहरण की जानकारी दी गई है। साथ ही फिरौती की मांग की गई है। अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस आनन-फानन में आवास विकास पहुंची और मामले की जानकारी ली। जिस नंबर से काॅल आई उसकी जांच की। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि वह नंबर रुड़की निवासी एक व्यक्ति का है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की, तो पता चला कि एक युवक ने काॅल करने के लिए मोबाइल लिया था। इस बीच पुलिस ने युवक की तलाश की, तो वह घर के पास ही मिल गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नशे का आदि है। नशे के चलते उसने अपना मोबाइल भी बेच दिया था। नशे के लिए उसे रुपये की जरूरत थी। इसलिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पिता से चार हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि युवक का चालान कर दिया गया हैं।