Read Time:1 Minute, 2 Second
लक्सर । अपहरण के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र मुनफैत के खिलाफ कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। बताया कि रविवार रात मुखबिर की सूचना पर एसएसआई अंकुर शर्मा, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, एहसान अली, अनिल कुमार और यशपाल ने छापेमारी कर आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया।