Read Time:45 Second
कलियर । कलियर क्षेत्र के गांव रंघड़वाला मे पिता ने बेटे सन्नी 35 वर्ष की हत्या कर दी है। हत्या का कारण सन्नी के द्वारा शराब पीना बताया जा रहा है। सन्नी शराब का आदि था पिता द्वारा सन्नी को शराब पिने से मना किया, लेकिन सन्नी माना नहीं। इसके चलते पिता घसीटा ने सन्नी के सीने पर सरिये से हमला कर दिया। इससे सन्नी की मौके और ही मौत हो गई। आरोपी पिता मोके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।