बहादराबाद । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार रात भर किसान टोल प्लाजा पर डटे रहे और सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित कांग्रेस के विधायक मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि टोल प्लाजा पर चल रहा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, 28 अगस्त को टोल प्लाजा पर महापंचायत होगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में टैक्टर लाने को कहा है, इसके साथ ही उन्होंने किसानों से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन की अपील की हैं। दरअसल, गुरुवार को देहरादून ऊर्जा भवन कूच के दौरान बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज हुआ था। पुलिस ने लाठी फटकार किसानों को खदेड़ने का प्रयास किया। इस घटना से किसान यूनियन कार्यकर्ता और अधिक गुस्साए। जिसके बाद टोल प्लाजा पर ही किसानों ने धरना शुरू कर दिया।
शुक्रवार को धरना स्थल पर किसानों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवई की मांग उठाई।किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और उग्र होगा। किसान अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। धरना स्थल पर पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी पहुंचे। इन विधायकों ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया। विधायकों ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।