झबरेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट)
उत्तराखण्ड किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि बारिश में आई त्रासदी से किसानो की गन्ने की फसल का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। झबरेड़ा मंडी में किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि गन्ने की फसल की बुआई से लेकर कटाई तक किसानों का लगभग 13 हजार रुपए प्रति बीघा का खर्च आता है। फसल खराब होने पर किसानो को कम से कम 10 हजार रुपए प्रति बीघा का मुआवजा मिलना चाहिए। त्रासदी में अन्य फसल ज्वार आदि भी खराब हुई है। इससे किसानो के सामने चारे का संकट बना हुआ है। ऐसी स्थिति में सरकार किसानों को फसलों का कम मुआवजा दे रही है। इसी के साथ किसानों के केसीसी आदि लोन अभी तक माफ नहीं हुए है। उकिमो किसानो की अनदेखी को सहन नहीं करेगा। इस दौरान बिजेंद्र सिंह, मकर सिंह, ईश्वरपाल, राजपाल सिंह, सुरेंद्र लंबरदार, धर्मवीर, सुफियान, प्रधान ओमकार, विजेंद्र, वीरेंद्र, सतवीर, कर्म सिंह, कर्मवीर चैधरी, बालेंद्र, कंवरपाल व शेर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।