डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड की सलामी ली

ipressindia
0 0
Read Time:6 Minute, 24 Second

हरिद्वार । डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ सांसद हरिद्वार ने बृहस्पतिवार को 74 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, रोशनाबाद में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड की सलामी ली।

डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ का पुलिस लाइन परिसर रोशनाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। सांसद हरिद्वार ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड के लिये तैयार विशेष वाहन के माध्यम से पूरे परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि के निरीक्षण के बाद परेड कमाण्डर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कदम ताल मिलाते हुये परेड का संचालन हुआ। इसमें सबसे आगे यातायात पुलिस की टुकड़ी, उसके बाद क्रमशः सशस्त्र पुलिस, महिला पीएसी, नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड तथा पीआरडी की टुकड़ी थी। इनके पीछे इण्टरसेप्टर, मोबाइल फोरेंसिक वैन, डाॅग स्क्वाइड, बम निरोधक दस्ता, पुलिस कण्ट्रोल रूम, क्राउण्ड कण्ट्रोल टीम, अग्निशमन एवं आपात सेवा, जल पुलिस तथा दंगा नियंत्रण वज्र वाहन का दस्ता चल रहा था। इसके पश्चात कार्यक्रम में सुन्दर-सुन्दर तथा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन प्रारम्भ हुआ, जो झांकियां यहां प्रदशित की गयी, उनमें डेयरी विकास विभाग ने दुग्ध विकास से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ने सोलर पावर प्लाण्ट आदि की जानकारी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने विभिन्न प्रकार के फल, फूल, सब्जियों आदि की जानकारी, कृषि विभाग की झांकी में राष्ट्रीय सम्पोषण मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के महत्व को प्रदर्शित किया गया, आपदा प्रबन्धन की झांकी में आपदा के समय उठाये जाने वाले कदमों तथा उपकरणों की जानकारी, एसडीआरएफ, फ्लड रेस्क्यू की झांकी, जिला कारागार द्वारा बनाये गये उत्पादों की झांकी तथा समाज कल्याण विभाग की झांकी में नशा मुक्ति के लिये जन-जागरूकता पर जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन की शुरूआत डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदेश व देशवासियों को 74 वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुये की।

उन्होंने कहा कि आज एक ऐसा अवसर है, जब हमें देश की आजादी के बारे में पीछे क्या हुआ था, भारत सदियों तक क्यों गुलाम रहा, के बारे में भी सोचने का दिन है। उन्होंने इस मौके पर देश को आजाद कराने में जिन बीर सपूतों- सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्र शेखर आजाद, बीर भगत सिंह, झांसी की रानी, बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली आदि ज्ञात-अज्ञात सपूतों ने स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहुति दी, उनके त्याग, संघर्ष, बलिदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये, उन्हें नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के ग्राम कुंजा बहादुरपुर, भगवानपुर के राजा विजय सिंह एवं सेनापति कल्याण सिंह के सन 1824 में दिये गये बलिदान को भी याद किया। डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति-2020 का उल्लेख करते हुये कहा कि इस नीति में सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कक्षा छह से ही वोकेशनल शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटलीजेंस आदि को शामिल किया गया है तथा बच्चे जिस किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वे उस क्षेत्र का चयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सहित पूरा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। उन्होंने वर्ष 2010 में आयोजित महाकुम्भ के सबसे बड़े आयोजन का जिक्र करते हुये कहा कि वह दुनिया के सबसे बड़े आयोजन का अपने आप में उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज, सभी को, बलिदान देने के बजाय, हर क्षेत्र में योगदान देने की, आवश्यकता है।

इस मौके पर डाॅग स्कवायड, बम निरोधक तथा घुड़ सवार दस्तों ने अपना-अपना शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया तथा विभिन्न स्कूलों के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्तिपरक कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने इस अवसर पर पुरस्कारों का वितरण भी किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 नरेश चैधरी, सचिव रेडक्रास ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह आदि तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाज में नशा सबसे बड़ी कुरीति: सुशील राठी, धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

रुड़की । संपूर्ण देश में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वही साई कृपा फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र रुड़की ने भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। नशा मुक्ति केंद्र मे झंडारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share