हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयाजित हुई।बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एरिया, सिडकुल, औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार, औद्योगिक क्षेत्र बहादराबाद आदि से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिला उद्योग मित्र समिति के सम्मुख रखा। बैठक में सर्वप्रथम रायपुर लकेशरी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी के सम्बन्ध में चर्चा हुई, जिस पर अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि इस सम्बन्ध में शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है तथा पानी निकासी से सम्बन्धित कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा।विनय शंकर पाण्डेय द्वारा बैठक में नेशनल हाईवे अथॉरिटी से ग्राम रायपुर से ग्राम चौली तक नाले के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में पूछे जाने पर एन0एच0 के अधिकारियों ने बताया कि इसकी साइट विजिट की गयी थी, जिसमें कई तरह के तथ्य सामने आये। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसका कोई न कोई जल्द से जल्द समाधान निकालना सुनिश्चित करें। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र(रायपुर व लकेश्वरी) की जल निकासी की योजना की वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गयी है, जिस पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। औद्योगिक आस्थान रामनगर एवं सलेमपुर राजपूताना रूड़की में जल निकासी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि संशोधित डीपीआर शासन को भेजी जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसे शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित किया जाये। बैठक में इसके अतिरिक्त मैसर्स पतंजलि रूचि सोया की इकाई भगवानपुर में निरन्तर विद्युत की आपूर्ति किये जाने, इण्डस्ट्रियल एरिया रामनगर, रूड़की व सलेमपुर राजपूताना, इण्डस्ट्रियल एरिया बहादराबाद के विभिन्न प्रकरणों-सड़कों का निर्माण, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट लगाये जाने आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसडीएम भगवानपुर आशीष मिश्रा, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा, एस0डी0एम0 लक्सर गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त रूड़की विजयनाथ शुक्ल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
औद्योगिक क्षेत्र की जलभराव की समस्या का जल्द निस्तारण हो, डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयाजित

Read Time:3 Minute, 42 Second