हरिद्वार । देवभूमि भैरव सेना संगठन ने नगर निगम क्षेत्र में चल रही अवैध मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर चंद्राचार्य चौक पर धरना प्रदर्शन किया। आठ अप्रैल तक मांग पूरी नहीं होने पर देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने मुख्यमंत्री आवास पर अपने प्राण त्यागने की बात तक कही।
देवभूमि भैरव सेना संगठन लम्बे समय से नगर निगम क्षेत्र में चल रही मांस की दुकानों को हटाने की मांग कर रहा है। अपनी मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी संगठन कर चुका है। लेकिन उसके बाद भी अभी तक उनकी मांग पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को देवभूमि भैरव सेना संगठन के युवा मोर्चा अध्यक्ष लव चौहान के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर धरना दिया। जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में नहीं थी तब तक गंगा, गाय और भगवान राम याद आते रहे, लेकिन सत्ता में बैठते ही सुर बदल गए हैं। युवा मोर्चा अध्यक्ष लव चौहान ने कहा कि अपनी मांग के लिए संगठन लड़ाई लड़ता रहेगा। देवभूमि भैरव सेना संगठन के धरने में पंडित अधीर कौशिक, सौरभ चौहान, मोहित अरोड़ा, गगन शर्मा, राजकुमार, अनुराग गुप्ता, अमित सैनी, विक्की शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, विशाल, राकेश, मुकेश, विजेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।